आईसीसी विश्व कप 2023 : लखनऊ के इकाना में खेले जाएंगे 5 मुकाबले
इकाना स्टेडियम लखनऊ (File Photo)


लखनऊ :  आईसीसी विश्व कप 2023 का शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया। इस विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। पहली बार यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन किया जा रहा है। आईसीसी के अनुसार, भारत के एक मैच के अलावा कुल पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे।

 वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। जबकि भारत अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

विश्व कप क्रिकेट 2023 के तहत लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले 13 अक्टूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, 16 अक्टूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2, 21 अक्टूबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर 2, 29 अक्टूबर 2023, भारत बनाम इंग्लैंड - लखनऊ, 3 नवंबर 2023- क्वालीफायर बनाम अफगानिस्तान।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें

सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को कहा अलविदा, गोल औसत में मेसी-रोनाल्डो भी हैं पीछे

सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को कहा अलविदा, गोल औसत में मेसी-रोनाल्डो भी हैं पीछे ..

कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह देंगे. यह ... ...