धूमधाम से मनाई गई जश्ने ईद ए गदीर, निकला जुलूस ए हैदरी
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगरl जिले केडुमरियागंज तहसील क्षेत्र के उपनगर हल्लौर में शुक्रवार को ईद गदीर का प्रोग्राम  बड़े धूमधाम से मनाया गया।  जिसमे जुमा नमाज के बाद दरगाह चौक  हल्लौर से जुलूस  हैदरी बरामद होकर  मेंन रोड से होता हुआ जाफर मार्केट पहुंचाl  जहा पर सबसे पहले कलामे इलाही से जश्न की शुरआत हुईं lशकील अहमद ने नाते पाक पढ़ाlउसके बाद मोजिज मौलाई, खुलूस हल्लौरी, अजीम मास्टर, हसन जमाल, और लकी हल्लौरी, हानी हल्लौरी, काजिम रिजवी करबलाई , जमाल हैदर करबलाई , मौलाना मोहम्मद अब्बास, मौलाना अली अब्बास जैनबी मार्फत ट्रस्ट जुमा जमात मौलाना मोहम्मद हसन साहब ने मौला अली के किरदार पर रौशनी डालते हुए गदीर के बारे में लोगों को बताया और कहा कि पूरा इस्लाम रसूल ने फैला दिया था सिर्फ मुकम्मल करना  था  गदीर के मैदान में अली अस के हाथो को उठाकर स्वालाख हाजियों के बीच एलान किया की जिस जिसका मैं मौला उसके अली मौला हैl लोगों ने  अली अस की विलायत कबूल भी कियाl  

प्रोग्राम का संचालन अजीम मास्टर ने किया ।इस  जश्न में कमियाब हैदर, अंकल, जानशीन हैदर, राहिब रिजवी, वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी, रिजवान हैदर बबलू, ताकीब रिजवी, पप्पू रिजवी, मेहदी रिजवी, शमीम अहमद मौजूद रहे। लोगो ने ईद ए गदीर के मौके पर एक दूसरे से गले मिलकर जश्ने ईदे गदीर की बधाई दी । कार्यक्रम को लेकर
एसआई पंचदेव यादव तथा पुलिस कांस्टेबल विकास सिंह, मदन राय महाकाल, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे ।


चोरी के झूठे आरोप में  युवक को  पोल में बांधकर पीट पीट कर मार डाला 

सिद्धार्थनगर l  जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नीचाफा में बुधवार की रात में मामूली कहासुनी में  बिरजू पुत्र स्वर्गीय भग्गन निवासी  वैश्यडीह थाना  गैड़ास  बुजुर्ग जनपद बलरामपुर उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई l  घटना की जानकारी के बाद बृहस्पतिवार की सुबह मौके पर पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद और एडिशनल एसपी सिद्धार्थ ने पहुंचकर छानबीन की और घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का अपने मातहत अधिकारियों को निर्देश दियाl

मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई आंधी गौतम निवासी  वैश्यडीह थाना गैड़ास  बुजुर्ग  जनपद बलरामपुर ने बताया गद्दीपुर चौराहा जनपद बलरामपुर के दारू के ठेके पर मेरा भाई गया था और वही बढ़नीचाफा  टोला गुड़टुटवा निवासी लाखन यादव व विलास यादव भी दारु पीने गए जिसके बात उन लोगों में कुछ बात को लेकर कहासुनी हुई और हाथापाई हुई वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया उसके बाद मेरा भाई अपने घर चला आया कुछ देर बीतने के बाद  लखन यादव विशाल यादव आठ दस की संख्या में आकर मेरे भाई को बुलाने लगे जब मेरा भाई नहीं आया तब वह लोग  वापस चले गएl फिर कुछ देर ही बीता होगा कि दोबारा  वह लोग फिर आठ दस की संख्या में आए और मेरे दरवाजे से मेरी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर उठा ले गए l 

फिर तीसरी बार आकर मेरे घर से मेरे भाई को जबरन उठा ले गए और वहां ले जाकर खंभे में बांधकर लाठी डंडे से मारा पीटा जिस कारण से मेरे भाई की मृत्यु हो गई l मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी रीता देवी उम्र 27 वर्ष  सिरीती उम्र 13 वर्ष मनीष उम्र 11 वर्ष प्रमोद उम्र 2 वर्ष को छोड़ गया l  मृतक की मां ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है l

सलमान मेहदी
दैनिक पायनियर न्यूज
जिला संवाददाता, सिद्धार्थ नगर


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें