टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मुनाफा जून तिमाही में 16.83 फीसदी बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये रहा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (File Photo)


नई दिल्ली : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। टीसीएस का मुनाफा (अप्रैल-जून) तिमाही में 16.83 फीसदी बढ़कर 11,074 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 9,478 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में यह बात कही। इसमें कहा गया है कि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 9,478 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जबकि इससे पिछली जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 11,392 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। 


टीसीएस की परिचालन आय सालाना आधार पर वित वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 12.55 फीसदी बढ़कर 59,381 करोड़ रुपये रही। यह पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही के 59,162 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली अधिक है।

कंपनी का कुल व्यय पहली तिमाही में बढ़कर 45,789 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में 40,771 करोड़ रुपये रहा था, जबकि मार्च तिमाही में यह 44,946 करोड़ रुपये था। गौरतलब है कि कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 3,260.20 रुपये पर बंद हुआ है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें

84 साल पहले आज ही के दिन हुई थी McDonald's की शुरुआत दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है।

84 साल पहले आज ही के दिन हुई थी McDonald's की शुरुआत दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है। ..

फास्ट फूड की दुनिया में मैक्डॉनल्ड्स, दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है। ... ...