यूपी रोडवेज की बसों में आज रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाएं फ्री में सफर कर सकेंगी- योगी
फाइल फोटो


प्रयागराज परिक्षेत्र में मंगलवार से सात रूट को चयन किया गया है। इन रूटों पर भीड़ अधिक होने से बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। कुल 148 अतिरिक्त फेरे होंगे। 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए परिवहन निगम की बसों में यात्रा निश्शुल्क होगी।

सिटी बसों में भी कर सकेंगे फ्री यात्रा

सिटी बसों में 30 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक फ्री सफर होगा। यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो, इसके लिए कंट्रोल रूम निगरानी करेगा। अधिकारी बस अड्डे पर निरीक्षण करेंगे। तीन सितंबर तक व्यवस्था लागू रहेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि बहनों को घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले चालक परिचालकों को भी प्रोत्साहन के रूप में रुपये मिलेंगे।

ड्राइवर व कंडक्टर को भी दिए जाएंगे प्रोत्साहन के रूप में रुपये

जो चालक परिचालक छुट्टी नहीं लेंगे, उन्हें छह दिन उपस्थित होने पर पुरस्कृत किया जाएगा। 1800 किमी की दूरी तय करने वालों को एक मुश्त 1200 रुपये दिए जाएंगे। संविदा चालक-परिचालक को मानक से अधिक किमी बस चलाने पर 55 पैसा प्रति किमी की दर से भुगतान होगा। डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को 500 रुपये का प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाएगा।



अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें