डुमरियागंज क्षेत्र के हल्लौर से कर्बला  72 शहीदों का चेहल्लुम मनाने के लिए रवाना हुए जायरीन
फाइल फोटो


सिद्धार्थनगर )  जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कस्बा हल्लौर से शिया श्रद्धालुओं का जत्था आगामी 7 सितंबर को हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों के चेहल्लुम मनाने के लिए कर्बला (इराक) रवाना हुआl जायरीनो की रवानगी  को लेकर सोमवार की शाम को उपनगर हल्लौर  स्थित बड़ा इमामबाड़ा पर मरसिया मजलिस आयोजित की गई lजिसके बाद कर्बला में इमाम हुसैन का चेहल्लुम मनाने और जियारत करने के लिए जायरीनो का जत्था रवाना हुआl लोगों ने कर्बला जा रहे  जायरीनो से  मुलाकात करके उनके सकुशल वतन लौटने की दुआएं कीl और उनको इमाम   इमाम  जामिन बांधकर उनके सही सलामत वतन वापसी की दुआएं की गई l जायरीन को रवाना करने के लिए भारी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहेl

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के उपनगर हल्लौर स्थित बड़ा इमामबाड़ा पर सोमवार की शाम आयोजित मजलिस को मौलाना अली अब्बास ने संबोधित करते हुए कर्बला की जियारत की अहमियत पर विस्तार से रोशनी डाली और लोगों से गुजारिश किया किया कि कर्बला से लौटने के बाद वे लोग हजरत इमाम हुसैन के बताए हुए हक, सच्चाई और इंसाफ तथा मानवता भलाई के रास्ते पर चलें l और लोगों को नेकी भलाई के रास्ते पर चलने के लिए आमादा करें l किसी का दिल ना दुखाए, हमेशा अच्छाई और भलाई करते रहेंl मौलाना ने कहा कि वह इंसान बहुत खुशनसीब है जिसको हजरत इमाम हुसैन और और कर्बला के 71 शहीदों के  कर्बला स्थित रौजे की जियारत करने का मौका मिलता हैlमजलिस से पहले मरसियाख्वानी हैदरे कररार और उनके सहयोगी ने कीl कर्बला रवाना हुए जायरीनो के इस जत्थे में पांच महिलाएं और आधा दर्जन पुरुष शामिल रहेl जरीन को विदा करने के लिए भारी संख्या में स्त्री पुरुष इमामबाड़ा में मौजूद रहेl जायरीन 7 सितंबर को कर्बला में हजरत इमाम हुसैन और शहीदों का चेहल्लुम मनाएंगे और जियारत करेंगेl

इस मौके पर जाकिर अजीम हैदर, काजिम करबलाई, हैदर अब्बास, पप्पू रिजवी, खादिम अब्बास, हाशिम रिजवी पत्रकार, फरमान हैदर, नायाब, कामयाब  मास्टर ,  जैहर, हैदर हल्लौरी, नायाब हैदर, वासन हल्लौरी, कदर रिजवी साजिद अब्बास, तसकीन, इरफान हैदर, मंटू छोटे आदि भारी संख्या में  लोग मौजूद रहेl

करंट की चपेट में आने से बालिका की मौत



सिद्धार्थनगर l जिले के नगर पंचायत भारतभारी के वार्ड  नंबर 07 भरत नगर के अर्न्तगत सोनबरसा गांव के  सुधीराम की 12वर्षीय बेटी  की बिजली तार की चपेट में आने से सोमवार को मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बालिका सोमवार को भारतभारी स्थित   शिव मंदिर  सागर पर जलाभिषेक के लिए जा रही थी। अभी रास्ते में करंट की चपेट में आने से की मौत हो गई घटना से मृतक  बालिका के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हैंl



अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें