सेहतमंद रहने के लिए शरीर के सभी हिस्सों का ऐसे रखें ख्याल
फाइल फोटो


वजाइना एक सेल्फ क्लीनिंग ऑर्गन है यानी खुद का ख्याल खुद ही रखता है। मगर वजाइनल हेल्थ में वजाइना का पीएच बहुत अहम भूमिका निभाता है, जिसकी रेंज आमतौर पर 3.8 से 4.2 के बीच होनी चाहिए। वजाइना का एसिडिक नेचर बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने से रोकता है, जिससे इन्फेक्शन की संभावना कम हो जाती है। इसके अलावा आपकी जीवनशैली, हाइजीन के तरीके व खान-पान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। 

क्रैनबेरी जूस

एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर यह फल इन्फेक्शन से लड़ने में फायदेमंद होता है। एंटी-ऑक्सीडेंट और एसिडिक कॉम्पोनेंट के कारण यह बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है, जो यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से बचने में बहुत सहायक होता है। हालांकि, स्वीटनर मिले जूस का सेवन करने से बचें।

शकरकंद

अपने मीठे स्वाद के अलावा यह बीटा कैरोटीन और विटामिन-ए से युक्त होने के कारण वजाइना की म्यूकस लेयर को स्वस्थ रखता है, जो बैक्टीरियल वैजीनोसिस से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

प्रोबॉयोटिक

प्रोबॉयोटिक से भरपूर खाने, जैसै दही, में लैक्टोबैसीलस बैक्टीरिया प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। यह सिर्फ वजाइना के लिए ही नहीं गट के लिए भी फायदेमंद होता है। प्रोबॉयोटिक युक्त खाना वजाइनल इन्फेक्शन की संभावना कम करता है और साथ ही वजाइनल स्मेल और डिस्चार्ज को भी मेंटेन करने में मदद करता है क्योंकि इसमें लैक्टोबैसीलस बैक्टीरिया पाया जाता है।

पत्तेदार हरी सब्जियां

हरी सब्जियां जैसे पालक, केल आदि में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन-ई, मैग्नीशियम और कैल्शियम प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बेहतर ब्लड सर्कुलेशन में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह वजाइना की मांसपेशियों को मजबूत करता है और ड्राइनेस से बचाता है।

ओमेगा-3 फैटी एसिड

ओमेगा-3 फैटी एसिड सैल्मन, अंडे, अखरोट, फ्लैक्स सीड में पाया जाता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और पीरियड्स में भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा अनार, अनानास, स्ट्रॉबेरी, सेब में भी एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो वजाइना के लिए लाभदायक होते हैं।

अपनी डाइट के अलावा कुछ अन्य बातें जो ध्यान में रखनी चाहिए-

टाइट अंडरगार्मेंट न पहने इससे फंगल इंफेक्शन की संभावना होती है।
साबुन, शैंपू आदि वजाइना पर न लगाएं, इससे पीएच लेवल डिस्टर्ब हो सकता है।
पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।


अधिक सेहत/एजुकेशन की खबरें