यूपी : देर रात कई आईएएस और पीसीएस का तबादला, राजेश कुमार पाण्डेय जालौन के नए कलेक्टर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : शासन ने सोमवार देर रात को उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें आईएएस और पीसीएस कुल 11 अधिकारी शामिल है। शासन ने जिन अधिकारियों के तबादले किए है। उनमें सबसे पहले मार्कण्डेय शाही को विशेष सचिव खाद्य रसद उ प्र शासन एवं नियंत्रक, विधिक बाट माप विज्ञान से हटाकर प्रभारी श्रमायुक्त बनाया गया है। राजेश कुमार पाण्डेय जालौन जिले के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। 


इससे पहले वे विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) लखनऊ के जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अनुज मलिक अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल से संभागीय खाद्य नियंत्रक, गोरखपुर के पद पर तैनात करते हुए विशेष कार्यधिकारी, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह राजेश कुमार प्रजापति को मुख्य विकास अधिकारी बस्ती से हटाकर विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, जयदेव सीएस को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी से मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। विनोद कुमार को मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी से संयुक्त सचिव, लोक निर्माण विभाग, नेहा बंधु को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर से मुख्य विकास अधिकारी, मैनपुरी, रवीन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी देवरिया से स्टाफ आफिसर, मुख्य सचिव, प्रत्यूष पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली से मुख्य विकास अधिकारी देवरिया बनाया गया है।

इसके अलावा दिव्य प्रकाश गिरि, स्टॉफ आफिसर, मुख्य सचिव, से हटाकर विशेष सचिव, आबकारी विभाग और उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव, आबकारी विभाग के पद से मुक्त करते हुए विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग बनाया गया है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोते रहे स्टेशन मास्टर, सिग्नल नहीं मिलने की वजह से प्लेटफार्म पर आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, ड्राइवर के हॉर्न का भी हुआ असर

सोते रहे स्टेशन मास्टर, सिग्नल नहीं मिलने की वजह से प्लेटफार्म पर आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन, ड्राइवर के हॉर्न का भी हुआ असर ..

उत्तर प्रदेश के इटावा में स्टेशन मास्टर की नींद के चलते एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आधे घंटे ... ...

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी

गोमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे, किन्तु बाल भी बांका नहीं होने देंगे : CM योगी..

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बदायूं के बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन ... ...