नौ अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक तेलंगाना में कुल 439 करोड़ रुपये की नकदी सोना शराब जब्त
फाइल फोटो


गत नौ अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक तेलंगाना में कुल 439 करोड़ रुपये की नकदी, सोना, शराब और अन्य संभावित प्रलोभन जब्त किए जा चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 156.2 करेाड़ रुपये से अधिक की नकदी, 263.7 किग्रा सोना, 1091 किग्रा चांदी और 165.2 करोड़ रुपये की अन्य कीमती सामान जब्त किया जा चुका है। इसके साथ ही 49.4 करोड़ रुपये की शराब, 24.7 करोड़ रुपये का गांजा और 43.2 करोड़ रुपये की अन्य मुफ्त वस्तुएं जब्त की गई।  


अधिक देश की खबरें