राजस्थान में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर अमित शाह ने जमकर बोला हमला
फाइल फोटो


राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष की सरकार दोनों ताबड़तोड़ रैली कर रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अलवर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया।राजस्थान में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं को धोखा दिया है। अगर राजस्थान में हमारी डबल इंजन सरकार आएगी तो हम भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे डालेंगे....इतने पेपर लीक होने के बाद भी गहलोत जी कह रहे हैं कि मुझे एक मौका और दीजिए।

PM मतलब पनौती मोदी- राहुल गांधी 

वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के बाड़मेर मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब दो जेब कतरे किसी की जेब काटना चाहते हैं तो सबसे पहले क्या करते हैं? ध्यान हटाते हैं। एक आपके सामने आता है और पीछे से दूसरा जेब काटकर चला जाता है... हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोज़गारी, गरीबी, महंगाई है। आपने कभी इनके बारे में टी.वी. पर देखा है?... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है और अडानी का काम आपकी जेब काटने का है... कभी क्रिकेट मैच में चले जाएंगे वो अलग बात है कि हरवा देते हैं। PM मतलब पनौती मोदी... "


अधिक देश की खबरें