डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
फाइल फोटो


भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद महान स्वतंत्रता सेनानी थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चले आंदोलन में उन्होंने अनुयाई के रूप में पग-पग पर नेतृत्व प्रदान किया। स्वतंत्रता के बाद जब संविधान निर्माण का काम होना था तो उनकी अध्यक्षता में ही आगे की कार्रवाई आरंभ की गई थी।

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद को सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान बनाने का अवसर प्रदान हुआ। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर कैसरबाग के ग्लोब पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात कहा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की ओर से डाक्टर राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की तत्कालीन सरकार के विरोध के बाद भी सोमनाथ मंदिर के कार्यक्रम में उन्होंने भाग लिया था। यही नहीं प्रयागराज से उन्हें बहुत लगाव था उनके हृदय में प्रयागराज बसता था। किले में राष्ट्रपति का सूट आज भी है यहां जाएंगे तो उनकी स्मृतियां देख सकेंगे।


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें