न्यू ईयर पर सरकार ने दिया तोहफा, रसोई गैस के घटे दाम, चेक करें ताजा कीमत
File Photo


नई दिल्ली : नए साल के पहले दिन ऑयल कंपनियों ने सोमवार को कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 1.50 रुपये 4.50 रुपये तक की कटौती कर बड़ा तोहफा दिया है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया है. हालांकि, घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले 22 दिसंबर 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी.

बता दें कि तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने गैस के दामों में करती हैं. 1 जनवरी 2024 को भी बेहद मामूली लेकिन कीमतों में बदलाव किया गया है. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1.50 रुपये घटाई गई है. कीमतों में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1755.50 रुपये हो गई है. इससे पहले दिल्ली में यह 1757 रुपये में मिल रहा था.

क्या है बाकी जगहों का हाल
कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी के बाद यह अब 1869 रुपये हो गई है. मुंबई में 19 किलो वाला सिलेंडर 1710 रुपये स 1708.50 रुपये हो गया है. वहीं, चेन्नई में एलपीजी की कीमत 1929 रुपये से घटकर 1924.50 रुपये हो गई है. आप अपने शहर में कमर्शियल एलपीजी की कीमत IOCL की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

घरेलू गैस की कीमतों में बदलाव नहीं
14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस की कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया गया है. आखिरी बार इसकी कीमतों में पिछले साल अगस्त में 200 रुपये की कटौती हुई थी. दिल्ली में फिलहाल यह 903 रुपये का मिल रहा है. कोलकाता में इसकी कीमत 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक बिज़नेस की खबरें

84 साल पहले आज ही के दिन हुई थी McDonald's की शुरुआत दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है।

84 साल पहले आज ही के दिन हुई थी McDonald's की शुरुआत दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है। ..

फास्ट फूड की दुनिया में मैक्डॉनल्ड्स, दुनियाभर में लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर गहरी छाप बनाए हुए है। ... ...