आमिर खान संग क्यों हुआ तलाक ? किरण राव ने बताई वजह
आमिर खान और किरण राव


नई दिल्ली : किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. आमिर खान उनकी फिल्म के सह-निर्माता हैं. दोनों ने साल 2005 में शादी की थी और 2021 में तलाक ले लिया था. किरण राव ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे तलाक से घबराई नहीं और बोलीं कि एक महिला को शादी के बाद जिम्मेदारियों का भारी बोझ उठाना पड़ता है.

किरण राव ने बताया, ‘शादी से पहले आमिर और मैं करीब 1 साल साथ रहे थे. ईमानदारी से कहूं, तो हमने ऐसा सिर्फ मम्मी-पापा की वजह से किया था. उस वक्त भी, हम जानते थे कि अगर आप एक व्यक्ति होने के साथ-साथ कपल की तरह निर्वाह करते हैं, तो यह एक शानदार व्यवस्था है. मुझे लगता है कि आप जिस तरह शादी की व्याख्या करते हैं, वह महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऐसा खास मकसद से होता है. समाज की अनुमति कई लोगों के लिए मायने रखती है. यह बच्चों के लिए मायने रखती है.’

आमिर खान के लिए आज भी प्यार
किरण राव ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इस पर बात नहीं करते कि कैसे विवाह व्यवस्था महिलाओं को दबा देती है. महिलाओं पर घर चलाने, उसे एकजुट रखने की बड़ी जिम्मेदारी होती है. मैं अपना समय निकाल लेती थी, इसलिए मुझे इसकी चिंता नहीं हुई. बात यह है कि आमिर और मैं बहुत मजबूत इंसान हैं. हमारे बीच रिश्ता भी मजबूत है. हम एक-दूसरे का सम्मान और प्यार करते हैं. वह नहीं बदला, इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं. ‘

‘लापता लेडीज’ के चलते हुई तारीफ
किरण आखिर में कहती हैं, ‘मैं जानती हूं कि मुझे अपने लिए वक्त चाहिए. मैं आजाद होकर जीना चाहती हूं. यह खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है. आमिर भी इससे सहमत हैं, इसलिए मुझे तलाक से भय नहीं लगा.’ किरण राव की आखिरी फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को रिलीज हुई थी, जो लोगों को खूब पसंद आई.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक मनोरंजन की खबरें

कान्स 2024 से ऐश्वर्या राय बच्चन और कियारा आडवानी थाई-हाई स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस ने ली स्टाइलिश एंट्री

कान्स 2024 से ऐश्वर्या राय बच्चन और कियारा आडवानी थाई-हाई स्लिट ड्रेस में एक्ट्रेस ने ली स्टाइलिश एंट्री..

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के पहले दिन ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। ... ...