रविवार को होटल फार्च्यून लखनऊ में 'किन्नर' हिन्दी फीचर फिल्म का केक काटकर  किया गया शुभ मुहुर्त
फाइल फोटो


रविवार को होटल फार्च्यून लखनऊ में 'किन्नर' हिन्दी फीचर फिल्म का केक काटकर मुहुर्त किया गया। यह हिन्दी फीचर फिल्म 'किन्नर' समाज के दशा-दिशा, राजनैतिक, सामाजिक परिवेश को लेकर बनाई जा रही है। इसकी शूटिंग लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर में की जायेगी। 
कहानी की शुरूआत किन्नरों के परिवेश को लेकर की जायेगी।

'किन्नर' हिन्दी फीचर फिल्म है जिसके निर्माता  नितेश रमेश हैं और लेखक और निर्देशक  पवन पाण्डेय हैं सहनिर्माता-सचिन सैनी, अनूप सैनी, सालोम साइमन व फिल्म संयोजक संजय पाण्डेय व प्रोडक्शन मैनेजर भोला शंकर उपाध्याय हैं व एक्जीक्यूटिव प्रोडयूसर प्रदीप मिश्रा हैं।

इस हिन्दी फीचर फिल्म के मुख्य कलाकार 1-आशुतोष राणा, 2-प्रियम्बदा पाण्डेय, 3-अन्जन श्रीवास्तव, 4-शिशिर शर्मा, 5-अनूप पाण्डेय, 6-सुरेन्द्र पाल, 7- पावनी गुप्ता (बाल कलाकार), 8-अर्चना टाइटस, 9-सजल श्रीवास्तव आदि हैं। इस फिल्म में चार गाने होंगे जिसको अपने सुरों से संजोयेंगे 1-शाहिद माल्या, 2-मालिनी अवस्थी 3-पलक मुच्छल, गीत-संगीत-कुमार मंजुल का होगा। यह फिल्म एस० आर० आर० फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही है।


अधिक इवेंट/मॉडल की खबरें