उत्तर प्रदेश में 27 अप्रैल तक होगी भीषण गर्मी, आसमान से बरसेगी आग, 50 जिलों में हीट वेव का अलर्ट
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का असर दिखने लगा है. अप्रैल महीने में ही सूरज की तपिश के साथ ही हीटवेव भी लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. प्रदेश में दिन के समय में तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी के लगभग 50 जिलों में गर्म लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक 24 अप्रैल से लेकर आगामी 27 अप्रैल तक प्रदेश में भीषण गर्मी दर्ज की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के लगभग 50 जिलों में गर्म हवाओं यानी लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं सोमवार को राजधानी लखनऊ में 1.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

इन जिलों में चलेगी हीटवेव
लखनऊ मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद. गोंडा, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, सोनभद्र, गाजीपुर, चंदौली में देवरिया, बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अंबेडकर नगर, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, अयोध्या कन्नौज, इटावा, ओरैया और मैनपुरी समेत 50 जिलों में तेज लू का अलर्ट जारी किया गया है.

कहां कितना रहा तापमान
लखनऊ में सोमवार को 40.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बाराबंकी में अधिकतम तापमान 40 तो न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा. हरदोई में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कानपुर में 41.4 अधिकतम और 23.9 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें