मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी के लिये होगा ऑडिशन
प्रेस कांफ्रेंस कर संबोधित किया कि हम 10 जुलाई को लखनऊ यूपी के रेसोवा क्लब, सीतापुर रोड लखनऊ में ऑडिशन देने आ रहे हैं।


लखनऊ।मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। जो विभिन्न कार्यक्षेत्रों में नेत्रहीन बच्चों की मदद करने के लिए मीट वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़ी है। हम पुरस्कार समारोह के साथ ब्यूटी पेजेंट, फैशन शो, टैलेंट हंट का आयोजन कर रहे हैं।जिसमें भारत और विदेशों के विभिन्न शहरों के युवा प्रतियोगियों का चयन किया जा रहा है। वर्तमान में हम लखनऊ, कानपुर और कुछ अन्य शहरों जैसे उत्तर प्रदेश के शहरों से संभावित प्रतिभाओं का चयन कर रहे हैं।

हम चयनित प्रतिभाओं को अपने साथ प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मंच और बड़े स्थापित प्लेटफॉर्म देंगे। मिस्टर एंड मिस सिटी एलएलपी 24 सितंबर 2022 को शांगरी - ला नई दिल्ली में एक मेगा इवेंट का आयोजन कर रहा है। हम कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लेते हैं, ऑडिशन शुल्क यहां तक कि सौंदर्य शुल्क भी नहीं लेते हैं, लेकिन विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं को लॉन्च करते हैं जैसे सौंदर्य फैशन मॉडलिंग फिल्में टीवी नृत्य प्रतिभा और कई अन्य। आज प्रेस कांफ्रेंस कर संबोधित किया कि हम 10 जुलाई को लखनऊ यूपी के रेसोवा क्लब, सीतापुर रोड लखनऊ में ऑडिशन देने आ रहे हैं।

इसको लेकर मिस्टर एंड मिस डायरेक्टर्स- मिस्टर धरम तोमर और मिस्टर संगीत कौशिक बॉलीवुड अभिनेता सेलिब्रिटी कुंवर अजीज उत्साही, मीट वेलफेयर फाउंडेशन के मिस्टर रोहित के साथ मिस्टर एंड मिस सिटी टीम मिस नीलिमा और मिस श्रुति रोवर रेस्तरां हजरतगंज में मौजूद थीं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
Leave a Comment:
rakesh
Hi check it

अधिक इवेंट/मॉडल की खबरें

Miss Universe 2025 : ट्रांसपेरेंट गाउन में भारतीय सुंदरी महसूस किया असहज, ऐन मौके पर बदली ड्रेस

Miss Universe 2025 : ट्रांसपेरेंट गाउन में भारतीय सुंदरी महसूस किया असहज, ऐन मौके पर बदली ड्रेस..

थाईलैंड में जारी 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही ......

Miss Universe 2025 : ट्रांसपेरेंट गाउन में भारतीय सुंदरी महसूस किया असहज, ऐन मौके पर बदली ड्रेस

Miss Universe 2025 : ट्रांसपेरेंट गाउन में भारतीय सुंदरी महसूस किया असहज, ऐन मौके पर बदली ड्रेस..

थाईलैंड में जारी 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही ......

लखनऊ में लगेगा बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा, 2 से 4 दिसंबर तक लगेगा फिल्म फेस्टिवल, फिल्म शुभ संगम का ऐलान

लखनऊ में लगेगा बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा, 2 से 4 दिसंबर तक लगेगा फिल्म फेस्टिवल, फिल्म शुभ संगम का ऐलान ..

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आयूब खान ने लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ......