लखनऊ के लुलु मॉल में मनाया गया रक्षाबंधन और ओणम पर्व टैग:#UttarPradesh, #Lucknow, #ShaheedPath, #LuluMall, #OnamFestival, #FestivalOfBondage, #उत्तरप्रदेश, #लखनऊ, #शहीदपथ, #लुलुमॉल, #ओणमत्योहार, #रक्षाबंधनरक्षा बंधन के पर्व में बहनें अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। जबकि ओणम त्यौहार राजा महाबली की समृद्धि और उदारता की याद में मनाया जाता है। लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहीद पथ के पास बने लखनऊ के सबसे बड़े लुलु मॉल में रक्षा बंधन और केरल के सुप्रसिद्ध त्योहार ओणम को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रक्षा बंधन के पर्व में बहनें अपने भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। जबकि ओणम त्यौहार राजा महाबली की समृद्धि और उदारता की याद में मनाया जाता है। ओणम त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए खास तौर पर केरल से आए कलाकारों ने लुलु मॉल में कथाकल्ली, कलाराईया पट्टू जैसे मनमोहक नृत्यों का आयोजन किया गया। जिसको देखने के बाद जनता मंत्रमुग्ध हो गई। दूसरी तरफ रक्षा बंधन को खास बनाने के लिए लुलु मॉल ने शेयर स्माइल इंडिया नामक एनजीओ को मॉल में आमंत्रित किया। एनजीओ के बच्चों ने मॉल के कर्मचारियों के हाथों पर राखी बांधी एवं उन्हें तिलक लगाया। जिसके बाद एनजीओ के बच्चों ने लुलु मॉल स्थित फंटुरा में काफी मजे किए।लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने सभी को रक्षाबंधन और ओणम पर्व की बधाई देते हुए कहा कि लुलु मॉल त्योहारों के इस सीजन में ग्राहकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। लुलु एथेनिक ने रक्षाबंधन के मौके पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की भी पेशकश की है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहते हैं कि केरल के सुप्रसिद्ध त्योहार ओणम और रक्षाबंधन की तरह ही लुलु मॉल आगे भी हर त्योहार को पूरी लगन से मनाएगा। और ग्राहकों के हित का ध्यान रखेगा।(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) Leave a Comment: Post rakesh Hi check it
लखनऊ में लगेगा बॉलीवुड कलाकारों का जमावड़ा, 2 से 4 दिसंबर तक लगेगा फिल्म फेस्टिवल, फिल्म शुभ संगम का ऐलान .. प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आयूब खान ने लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ......
Riya Bhardwaj to work with award winning film director Vipin Agnihotri .. Vipin Agnihotri, award winning film director is thrilled to announce its latest collaboration with Supermodel and actress ......
लखनऊ की खूबसूरती में उभरता सितारा: स्थानीय मेकअप आर्टिस्ट प्रियांशी गुप्ता ग्लैमर की दुनिया में धूम मचा रही हैं.. नवाबों के शहर को अपनी नई रानी मिल गई है, ग्लैमर की रानी! लखनऊ में रहने वाली ......