आबीआई गवर्नर ने नीतिगत दरों में कोई नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास


मुंबई/नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा का ऐलान कर दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार भी नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि ये लगातार 10वीं बार है जब आरबीआई ने ब्याज दरों को यथावत रखा है।


आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को एमपीसी में लिये गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी रहेगा। वहीं, एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 फीसदी रहेगा, जबकि रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 फीसदी रहेगा।

शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ के पूर्वानुमान 7.8 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही से महंगाई दर में कमी आएगी। वहीं, कोरोना टीकाकरण से अर्थव्यवस्था में रिकवरी हो रही है, जिससे वित्त वर्ष 2022-23 में रियल जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी हो सकती है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा..

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस ......