महाशिवरात्रि और होली त्यौहार को लेकर पुलिस और आरएएफ के जवानों ने किया सड़क पर पैदल मार्च
पुलिस फोर्स रैपिड एक्शन फोर्स के जवान आगामी होली और महाशिवरात्रि त्योहारों को लेकर फ्लैग मार्च करते हुए


सिद्धार्थनगर : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द के आदेश के क्रम में एवं  सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व  राणा महेन्द्र प्रताप सिंह  क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज जनपद  सिद्धार्थनगर के नेतृत्व मे  जितेन्द्र कुमार शर्मा ( ए0सी0)  निरीक्षक  अभिमन्यु यादव निरीक्षक  सुबाष प्रसाद ( मय फोर्स ) 91 ब्टालियन आर0ए0एफ0 लखनऊ व , प्रभारी निरीक्षक  देव नन्दन उपाध्याय थाना डुमरियागंज जनपद  सिद्धार्थनगर द्वारा मय पुलिस बल तथा मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ आगामी त्योहार महाशिवरात्री , होली , व शान्ति व्यवस्था  के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के कस्बा डुमरियागंज,खीरा मण्डी, मन्दिर तिराहा, ब्लाक , तहसील रोड रोडवेज तिराहा बेदौला आदि स्थानो पर एरिया डामिनेशन /रुट मार्च/पैदल गस्त किया गया । भारी पुलिस फोर्स के जवानों को देखकर नगरवासी चिंतित हो उठे हालांकि बाद में उन्हें जब पता चला पुलिस फोर्स रैपिड एक्शन फोर्स के जवान आगामी होली और महाशिवरात्रि त्योहारों को लेकर फ्लैग मार्च कर रहे हैं तब जाकर लोगों ने राहत की सांस लीl

कादिराबाद में तीन दिवसीय आल इंडिया स्वर्गीय मलिक कमाल युसूफ वालीबाल प्रतियोगिता  का हुआ शुभारम्भ



डुमरियागंज - सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कादिराबाद में आयोजित तीन दिवसीय आल इंडिया वालीबाल प्रतियोगिता का सोमवार को बसपा नेता इरफान मलिक ने शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन‌ पूर्व मंत्री स्व. कमाल युसूफ मलिक के याद में मलिक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में किया गया‌ है। वालीवाल टूर्नामेंट में पहला मैच  जमदाशाही-बस्ती  व कादिराबाद के बीच खेला गया। जिसमें जमदाशाही ने दोनों सेट जीतकर अगले दौर में प्रवेश किय। दूसरा मैच महुआ-बलरामपुर व गोपालपुर-गोरखपुर के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में महुआ विजेता रही। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारम्भ बसपा नेता इरफान मलिक ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से आपसी सौहार्द को मजबूती मिलती है। खेल को खेल की भावना से खेलें । जब तक मैदान में रहे तब तक प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, मैदान से बाहर होने के बाद पुनः सभी खिलाड़ियों को सामंजस्य की भावना से काम करनी चाहिए। इस दौरान दिनेश पाण्डेय, डा. मो. अहमद, अब्दुल हन्नान, मुर्तजा मलिक, बबलू मलिक, राजेश पाण्डेय, अफजाल, सोनू, वामिक, सुहेल मलिक, जमाल अहमद, अरशद मलिक, रक्षाराम, हारून, इजहारुद्दीन, सीपी मिश्र, एबी मलिक, गुफरान, शाकिब, राकेश,  शहजाद, रियाज, मोहसिन, शाहिद, विक्रम आदि मौजूद रहे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें