राहुल गांधी की असम में यात्रा रोके जाने को लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन करते कांग्रेसी


लखनऊ : राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा असम में राहुल गांधी की यात्रा को रोकने के विरोध में सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता परिवर्तन चौराहे पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने बैरगेडिंग लगाकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोका उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं में बस में भरकर ले गई.. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा।


बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम तक पहुंच गई है. ऐसे में राहुल गांधी बोर्दोवा थान पर गए तो उन्हें बाहर ही रोका गया. क्योंकि वहां कि प्रबंधन समिति का कहना है कि राहुल गांधी तीन बजे के बाद ही वहां जाए न कि अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जाए. 

इस बीच राहुल धरना पर बैठ गए... राहुल गांधी की यात्रा को रोके जाने के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा

सोनिया गांधी की रायबरेली की जनता से भावुक अपील, कहा-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं...आपको कभी निराश नहीं करेगा..

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली में जनसभा को संबोधित किया. इस ......