टिकट कटने के बाद पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे वरुण गांधी, सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित कर ,मां के लिए मांगे वोट
वरुण गांधी


सुल्तानपुर : बीजेपी से टिकट कटने के बाद लंबे समय तक पार्टी और चुनाव प्रचार अभियान से दूरी बनाने वाले वरुण गांधी फाइनली पार्टी के प्रचार के लिए आगे आए हैं. अपनी मां और सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे वरुण ने लोगों को संबोधित किया और अपनी मां के लिए वोट मांगे.

सभा को संबोधित करते हुए वरुण ने कहा, पूरे देश में 543 सांसदों के चुनाव हो रहे हैं. कई जगह बड़े-बड़े अनुभवी लोग और करिश्माई लोग चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन एक ही क्षेत्र है पूरे देश में, जहां के सांसद को न कोई सांसद जी बुलाता है न, मंत्री जी बुलाता है और ना ही कोई नाम से बुलाता है. पूरे क्षेत्र में लोग माता जी के नाम से बुलाते हैं.'

 मां कभी साथ नहीं छोड़ती- वरुण
वरुण गांधी ने कहा, 'मां परमात्मा के बराबर शक्ति होती है. जब पूरी दुनिया साथ दे न दे, मां कभी साथ नहीं छोड़ती है और आज मैं केवल अपनी मां के लिए समर्थन जुटाने नहीं आया हूं बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने के लिए आया हूं. वरुण ने कहा कि मां की जो परिभाषा होती है वो वह शक्ति होती है जो सबकी रक्षा करे जो भेदभाव न करे और जो काम आए मुश्किल में और जो निरंतर अपने हृदय में सबके लिए प्यार रखें. मां की डांट एक आशीर्वाद होती है.'

अमेठी-रायबरेली का भी किया जिक्र
वरुण गांधी ने कहा, 'हम लोग जब कुछ साल पहले सुल्तानपुर आए थे चुनाव लड़ने, तो पहली बार लोगों ने कहा कि जो अमेठी में रौनक है, जो रायबरेली में रौनक है, हम चाहते हैं कि सुल्तानपुर में भी ऐसी ही रौनक आए. आज मेरे लिए बड़े हर्ष की बात है कि देश में सुल्तानपुर का जब नाम लिया जाता है तो वह मुख्यधारा में प्रथम पंक्ति में लिया जाता है.' 

मेनका गांधी का बयान
वहीं वरुण के चुनाव प्रचार में उतरने को लेकर मेनका गांधी ने कहा, 'वो प्रचार करने तब आया, जब मैंने मांगा. ' राहुल गांधी से वरुण गांधी की तुलना करने पर मेनका गांधी ने कहा, 'सबके अपने-अपने रास्ते हैं, अपनी-अपनी किस्मत है. इससे ज्यादा क्या बोलूंगी मैं. अगर काबिलियत है तो सब अपना रास्ता ढूंढेंगे. सबके अपने-अपने रास्ते हैं और अपने-अपने तरीके हैं.'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक राज्य/उत्तर प्रदेश की खबरें

नीतीश कुमार ने बिहार को किया शर्मसार, नहीं छूने चाहिए थे पीएम मोदी के पैर : प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार ने बिहार को किया शर्मसार, नहीं छूने चाहिए थे पीएम मोदी के पैर : प्रशांत किशोर..

राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि ... ...