कच्‍चातिवु द्वीप को श्रीलंका को हस्‍तांतरित करने के मामले में नए खुलासे के बाद चुनावी मौसम में कोलाहल मच गया है. कच्‍चातिवु द्वीप को श्रीलंका को देने के लिए तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल के दौरान साल 1974 में एक समझौता किया गया था, जिसके तहत भारत ने इस द्वीप पर पड़ोसी देश के दावे को स्‍वीकार कर लिया था.