युवराज सिंह के छह छक्कों का टूटा रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने 8 छक्के लगाकर 11 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक
युवराज सिंह


नई दिल्ली : साल 2011आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ छह छक्के जड़कर कीर्तिमान हासिल करने वाले युवराज सिंह का रिकॉर्ड बीसीसीआई की घरेलू टी20 टूर्नामेंट में आज (17 अक्टूबर) को टूट गया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रेलवे की तरफ से खेलने उतरे आशुतोष शर्मा एक बाद एक लगातार 8 छक्के जड़ते हुए युवराज सिंह की तूफानी अर्धशतक का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बता दें कि आशुतोष शर्मा लगभग 4 साल बाद रेलवे की तरफ से खेलने उतरे थे और उन्होंने शानदार वापसी करते हुए युवराज सिंह के उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया जिसे आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं. रांची में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 246 रन बनाये. उपेंद्र यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर  6 चौके 9 छक्के की मदद से शतक जमाया है.

इसके बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष शर्मा ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए पचास रन बनाए और नया रिकॉर्ड बना डाला. इसी के साथ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड अब आशुतोष शर्मा के नाम हो गया है. इससे पहले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद पर फिफ्टी जमाई थी. वहीं आशुतोष ने आज 11 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

अरुणाचल प्रदेश की करारी हार
गौरतलब है रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 246 रन बनाए थे, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम  18.1 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक खेल की खबरें