LPG cylinder price hike : आम आदमी को एक और झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए हुआ महंगा
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में महंगाई चरम पर है और सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल दिख रही है. शनिवार (आज) को घरेलू LPG सिलेंडर के दाम एक बढ़ोत्तरी हुई है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. नई कीमतें 7 मई से प्रभावी हो जाएंगी.

राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 999.50 रुपये में मिलेगा जो पहले 949.50 रुपये मिल रहा था. इससे पहले 1 मई, 2022 को कमर्शियल एलपीजी के दाम 102.50 रुपये बढ़ाए गए थे. इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई. घरेलू रसोई गैस के दाम 22 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े थे. हालांकि अप्रैल में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी.

एक सप्ताह पहले 1 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भी दाम बढ़ा दिए थे. तब प्रति सिलेंडर 102.50 रुपए कीमत बढ़ाई गई थी. वहीं, 1 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी के दाम में 250 रुपये का इजाफा किया गया था. नई कीमत लागू होने के बाद से दिल्ली में 1 मई से 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई.

इस-इस महीने बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम
वहीं, अक्टूबर 2021 से एक फरवरी 2022 के बीच कामर्शियल सिलेंडर के दाम 170 रुपये बढ़े हैं. नवंबर 2021 में यह 2000 का हुआ और दिसंबर 2021 में 2101 रुपये का हो गया. इसके बाद जनवरी में यह फिर सस्ता हुआ और फरवरी 2022 को और सस्ता होकर 1907 रुपये पर आ गया. इसके बाद 1 अप्रैल 2022 को यह 2253 रुपये पर पहुंच गया था.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें