Apple iPhone 15 सीरीज के साथ कंपनी ने अपने कस्टमर्स को USB-C टाइप की सुविधा दी
फाइल फोटो


Apple अपने यूजर्स के लिए सितंबर में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था, इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है।

इस सीरीज के साथ कंपनी ने अपने कस्टमर्स को USB-C टाइप की सुविधा दी है। लेकिन इसके साथ ही लोगों के बीच सबसे बड़ा सवाल ये था कि नए फोन के साथ हम मौजूदा एंड्रॉइड डिवाइस के केवल का इस्तेमाल कर सकते है या नहीं।

क्या एंड्रॉइड केवल से चार्ज करने से खराब होगा आईफोन

आइये जानते हैं कि क्या नए iPhone को आपके मौजूदा USB C केबल का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है। हाल ही में कुछ वायरल वीडियो में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि हुए जिनमें दावा किया गया कि Android USB C केबल का उपयोग करके iPhone 15 को चार्ज करने से डिवाइस खराब हो जाएगा।

अधिक बिज़नेस की खबरें