मुकेश अंबानी भारत को दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाने के लिए 12 लाख करोड़ का करेंगे निवेश, पीएम मोदी सफल प्रधानमंत्री
मुकेश अंबानी


नई दिल्‍ली : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत में विश्‍व स्‍तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम लगातार निवेश कर रहे हैं. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में RIL के सीएमडी ने कहा कि मुझे अपने गुजराती होने पर गर्व है. दुनिया में कोई भी ऐसा सम्‍मेलन नहीं है जो वाइब्रेंट गुजरात की बराबरी कर सके. यह सम्मेलन बीते 20 साल से सफलतापूर्वक चल रहा है.

मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मैं गेटवे ऑफ इंडिया के शहर से आता हूं और अब यह गेटवे ऑफ मॉर्डन इंडिया बन गया है. मुझे अपने गुजराती होने पर गर्व है. विदेशी जब भी न्‍यू इंडिया के बारे में सोचते हैं तो वे उनके जेहन में सबसे पहले न्यू गुजरात आता है. यह बदलाव आखिर कैसे हुआ? हमारे लीडर की वजह से, जो आज हमारे समय के दुनिया के सबसे महानतम नेताओं में शामिल हैं. पीएम मोदी भारतीय इतिहास के सबसे सफल प्रधानमंत्री हैं.’

7 करोड़ गुजरातियों के सपने पूरे किए
मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारे हर बिजनेस ने 7 करोड़ गुजरातियों के सपने को पूरा किया है. रिलायंस ने देश में 12 लाख करोड़ का निवेश किया और इसका एक तिहाई हिस्‍सा यानी 4 लाख करोड़ सिर्फ गुजरात में लगाया है. रिलायंस आगे भी गुजरात के विकास की कहानी में प्रमुख भूमिका निभाती रहेगी. हमारी कोशिश गुजरात को हरित विकास के क्षेत्र में पूरी दुनिया का ग्लोबल लीडर बनाने की है.’

प्रधानमंत्री के विजन को सराहा
गुजरात वाइब्रेंट सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे. इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्‍यमंत्री के संबोधन के साथ की. उन्‍होंने कहा, ‘अति सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई, सम्माननीय मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल जी और यहां उपस्थित दुनियाभर के बिजनेस लीडर के प्रति मैं सम्‍मान प्रकट करता हूं. वाईब्रेंट गुजरात जैसा दुनिया में कोई दूसरा सम्मेलन नहीं है, जो 20 साल से लगातार सफलतापूर्वक चल रहा है. यह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के विजन और प्रयासों के प्रति एक श्रद्धांजलि है.’

‘मोदीजी बोलते हैं तो सब सुनते हैं’
मुकेश अंबानी ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल हैं. जब आप बोलते हैं तो लोग न सिर्फ आपको सुनते हैं, बल्कि फॉलो भी करते हैं. मेरे एक दोस्‍त ने पूछा- आखिर मोदी है तो मुमकिन है स्‍लोगन का मतलब क्‍या है? तो, मैंने कहा कि इसका मतलब है कि हमारे प्रधानमंत्री असंभव को भी संभव बनाने का विजन रखते हैं. मेरा दोस्‍त भी मुझसे सहमत हुआ और बोला, मोदी है तो मुमकिन है.’

हमेशा गुजरातियों के लिए काम करेगी रिलायंस
मुकेश अंबानी ने अपने बचपन का संस्‍मरण बताते हुए कहा, ‘मेरे पिता धीरूभाई अंबानी कहते थे कि गुजरात हमारी मातृभूमि है और यह हमेशा हमारी कर्मभूमि रहेगी. इसलिए मैं कहता हूं कि रिलायंस एक गुजराती कंपनी थी, है और रहेगी. बीते 10 साल में हमने यहां पर करीब 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.’

गुजरात से किए 5 वादे
मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में गुजरात से 5 वादे भी किए. उन्‍होंने कहा, ‘मुख्‍यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी आज मैं गुजरात के लोगों से 5 वादे करता हूं. ‘
रिलायंस हमेशा गुजरात की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाएगी और आने वाले 10 साल में और भी निवेश करेगी.
रिलायंस जियो ने गुजरात में जितनी तेजी से 5जी इन्‍फ्रा तैयार किया है, उतना दुनिया के किसी शहर में नहीं हुआ है. आज यह राज्‍य पूरी तरह 5जी से लैस हो गया है. इससे प्रदेश में लाखों नई नौकरियां पैदा होंगी.
रिलायंस रिटेल अपने उपभोक्‍ताओं को हमेशा क्‍वालिटी वाले प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध कराने की प्रतिबद्धता पर काम करती रहेगी. इससे लाखों किसानों और दुकानदारों को भी फायदा होगा.
गुजरात में न्‍यू मैटेरियल बनाने और सर्कुलर इकनॉमी तैयार करने के लिए भी काम करते रहेंगे. इसकी शुरुआत हजीरा में वर्ल्‍ड क्‍लास कार्बन फाइबर फैसिलिटी लगाने के साथ हो चुकी है.
पीएम मोदीजी ने 2036 में भारत में ओलंपिक कराने के लिए आवेदन किया है. इस दिशा में रिलायंस और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज तमाम सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे और भारत ओलंपिक जैसे आयोजन के लिए भी पूरी तरह तैयार है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें