आज Rose Day पर घर बैठे अपनों को ऐसे भेजें प्यार भरे संदेश
फाइल फ़ोटो


हर साल वैलेंटाइन डे से पहले मनाएं जाते हैं 6 ख़ास दिन। इन्हीं में से एक है रोज़ डे, जो हर साल 7 फरवरी को मनाया जाता है। यह वैलेंटाइन्स वीक के पहले दिन मनाया जाता है। इसके बाद सात दिनों तक अलग-अलग गिफ्ट देने की प्रथा मनाई जाती है। आज के दिन प्यार करने वाले जोड़े एक दूसरे को गुलाब के फूल के ज़रिए प्यार का इज़हार करते हैं।
लाल रंग का गुलाब रोमांस का प्रतीक है, तो पीले गुलाब करीबी दोस्तों को दिए जाते हैं। अगर आप सिर्फ दोस्त से कहीं बढ़कर हैं लेकिन प्रेमी से कम हैं, तो आप अपने खास दोस्त को गुलाबी गुलाब भेंट कर सकते हैं। 

इस मौके पर लोग फोन कर या सोशल मीडिया के ज़रिए भी रोज़ डे की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपने चाहने वालों को रोज़ डे पर प्यार भरा संदेश भेजना चाहते हैं, तो आप इन संदेशों की मदद ले सकते हैं-

खुशबू से खुशनुमा तुम आज भी होते होगे

जब भी मेरे प्यार की निशानी "गुलाब" को

तुम अपनी डायरी में महकता देखते होगे

काश वो समझते इस दिल की तड़प को,

तो यूं हमें रुसवा ना किया होता,

उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,

बस एक बार हमें समझ लिया होता!

हैप्पी रोज़ डे।तू वो गुलाब है जिसमें खूबसूरती की खुशबु है

न कांटे है न मुरझाने की फितरत है

काश किसी उदास मौसम में मेरी आंखों पे वो हाथ रख दे अपना,

और हस्ती हुई कह दे, बूझ लो तो हम तुम्हारे ने बूझा तो तुम हमारे...

सिर्फ लाल गुलाब ही नहीं वैलेंटाइन्स डे के मौके पर बाकी रंगों के गुलाब भी भेंट किए जाते हैं

लाल गुलाब का इस्तेमाल प्यार जताने के लिए किया जाता है। तो, पीला गुलाब दोस्ती की नई शुरुआत के लिए होता है। अगर इस दिन आप किसी से माफी मांगना चाहते हैं तो उन्हें सफेद गुलाब भेंट करें। वहीं, किसी का शुक्रिया अदा करने के लिए पिंक रंग का गुलाब देना अच्छा होगा। संतरी रंग का गुलाब उन्हें दिया जाता है जो दोस्त से बढ़कर हों। अगर आपको किसी से पहली नज़र में प्यार हो जाए तो उन्हें लैवेंडर गुलाब दें।

आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे

खुदा ना करे आप कभी उदास रहे

हम आपके पास चाहे रहे ना रहे

आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे

पत्ती, पत्ती गुलाब बन जाती,

हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,

अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रें इन पर,

तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती।

मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,

तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,

मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,

तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं।

अधिक मनोरंजन की खबरें