आज इन शायरी और मैसेज़ेस के जरिए करें खुलकर अपने प्यार को Propose
फाइल फ़ोटो


हर युवा के लिए ये प्यार के इजहार का दिन हैं । तो प्यार के इजहार के लिए गुलाबों का गुलदस्ता, तरह-तरह के गिफ्ट आइडियाज़ तो हैं ही ऑप्शन लेकिन शेरों-शायरी के जरिए दिल का हाल ए बयां करना ज्यादा आसान होता है। तो आप भी इस मौके पर इन शायरी और कविताओं से कर सकते हैं अपने प्यार का इजहार। 

1. सच्चा प्यार आंखों से दिखता है,
ये दिल हर वक़्त तुमसे मिलने के लिए तड़पता है
तुम्हें भी हमारे प्यार का एहसास हो,
इसलिए हर पल ये दिल सिर्फ तुम्हें याद करता है।

2. हुस्न और खुशबू का सबब हो तुम,
ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम जैसा हसीन। ना होगा इस जहां में,
तमाम हसीनाओं में लाजवाब हो तुम।

3. उम्र भर के लिए आपको अपनाना चाहते हैं,
आपका जो भी जवाब हो,
मगर इस दिल में मोहब्बत बहुत है आपके लिए,
हम आपको ये बताना चाहते हैं।

4. नजर मिली तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इजहार हो जाता है,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में,
के कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।

5. न तुम्हें खोना चाहता हूँ, न तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ
मैं अपनी छोटी सी ज़िंदगी,तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूँ
न तुमसे कुछ चाहता हूँ, न दूर रहना चाहता हूँ
बहुत मोहब्बत है तुमसे बस तुम्हें ये कहना चाहता हूँ।

6. दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।

7. आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है,
कह ना पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को,
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।

8. इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तो दूर भी रह कर यूं पास नहीं होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसा बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता।

9. आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ती सूरत है,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है।

10. मैंने दुआओं में तुझे मांगा,
बड़ी वफा से तुझे मांगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया,
खुद की खुशी की हर वजह में तुझे मांगा।

अधिक मनोरंजन की खबरें