'एनिमल' की कमाई का आंकड़ा 6 दिन में 300 करोड़ के पार, फिल्म जवान-पठान का तोड़ा रिकॉर्ड
रणबीर कपूर


रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिससे वो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 'एनिमल' ने महज 5 दिनों में 283 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. अब इसके छठे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है. जानते हैं कि बुधवार को फिल्म का कलेक्शन कितना रहा.

बुधवार को कैसा रहा एनिमल का कलेक्शन?
रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाती दिख रही है. पहले वीकेंड में ही इसने इंडिया में 200 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला. वहीं अब दूसरे वीकेंड भी फिल्म तूफानी कमाई करती दिख रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक- बुधवार को फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 30.00 करोड़ रहा. यानी सिर्फ 6 दिनों में ही 'एनिमल' ने 312.96 करोड़ की कमाई कर डाली है.

तोड़ा जवान-पठान का रिकॉर्ड
6 दिन में 'एनिमल' ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' और 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'पठान' ने रिलीज के छठे दिन 25.5 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि 'जवान' ने 24 करोड़ की कमाई थी. हालांकि, रिकॉर्ड के मामले में 'एनिमल' सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से थोड़ी पीछे रह गई. रिलीज के छठे दिन 'गदर 2' ने 32.37 करोड़ का कारोबार किया था. 'एनिमल' जिस तरह से तूफानी कमाई कर रही है. वो देखकर पता चल रहा है कि कमाई के ये नंबर्स अभी और बढ़ने वाले हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

'एनिमल' का निर्देशन कबीर सिंह जैसी पिक्चर बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म एक पिता और बेटे के रिश्ते की कहानी है. फिल्म में रणबीर ने रणविजय सिंह बलबीर का किरदार अदा किया है. वहीं अनिल कपूर उनके पिता बलबीर सिंह की भूमिका में हैं.

फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पर कई लोगों को इसमें हद से ज्यादा वॉयलेंस और इंटीमेट सीन्स दिखे, जिसकी वजह से वो फिल्म को निगेटिव रिव्यू भी दे रहे हैं. रणबीर, बॉबी, अनिल कपूर और रश्मिका के अलावा फिल्म में शक्ति कपूर और तृप्ति डिमरी ने भी अहम रोल अदा किया है. मेकर्स ने फिल्म के अंत में ये भी अनाउंस किया है कि वो इसका दूसरा पार्ट लेकर भी आएंगे.


अधिक मनोरंजन की खबरें