आमिर खान संग क्यों हुआ तलाक ? किरण राव ने बताई वजह
आमिर खान और किरण राव


नई दिल्ली : किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. आमिर खान उनकी फिल्म के सह-निर्माता हैं. दोनों ने साल 2005 में शादी की थी और 2021 में तलाक ले लिया था. किरण राव ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे तलाक से घबराई नहीं और बोलीं कि एक महिला को शादी के बाद जिम्मेदारियों का भारी बोझ उठाना पड़ता है.

किरण राव ने बताया, ‘शादी से पहले आमिर और मैं करीब 1 साल साथ रहे थे. ईमानदारी से कहूं, तो हमने ऐसा सिर्फ मम्मी-पापा की वजह से किया था. उस वक्त भी, हम जानते थे कि अगर आप एक व्यक्ति होने के साथ-साथ कपल की तरह निर्वाह करते हैं, तो यह एक शानदार व्यवस्था है. मुझे लगता है कि आप जिस तरह शादी की व्याख्या करते हैं, वह महत्वपूर्ण है, क्योंकि ऐसा खास मकसद से होता है. समाज की अनुमति कई लोगों के लिए मायने रखती है. यह बच्चों के लिए मायने रखती है.’

आमिर खान के लिए आज भी प्यार
किरण राव ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि हम इस पर बात नहीं करते कि कैसे विवाह व्यवस्था महिलाओं को दबा देती है. महिलाओं पर घर चलाने, उसे एकजुट रखने की बड़ी जिम्मेदारी होती है. मैं अपना समय निकाल लेती थी, इसलिए मुझे इसकी चिंता नहीं हुई. बात यह है कि आमिर और मैं बहुत मजबूत इंसान हैं. हमारे बीच रिश्ता भी मजबूत है. हम एक-दूसरे का सम्मान और प्यार करते हैं. वह नहीं बदला, इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं. ‘

‘लापता लेडीज’ के चलते हुई तारीफ
किरण आखिर में कहती हैं, ‘मैं जानती हूं कि मुझे अपने लिए वक्त चाहिए. मैं आजाद होकर जीना चाहती हूं. यह खुद को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है. आमिर भी इससे सहमत हैं, इसलिए मुझे तलाक से भय नहीं लगा.’ किरण राव की आखिरी फिल्म ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को रिलीज हुई थी, जो लोगों को खूब पसंद आई.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें

आमिर खान संग क्यों हुआ तलाक ? किरण राव ने बताई वजह

रति गलानी को इंडियन एंटरटेनमेंट की ट्रेलब्लेज़र को विजनरी लीडर्स ऑफ भारत 2024 पुरस्कार से किया गया सम्मानित..

एंटरटेनमेंट इंडसट्री में गलानी की जर्नी दो दशकों से अधिक समय तक फैली हुई है, जिसमे अनगिनत ......