अब कैंसर जैसी बीमारियों से बचाएगी वियाग्रा...टैग:#cancer, #viagra, #males, #medical, #bloodcancerकांसेप्ट फोटो पुरुषों में होने वाली इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या में इस्तेमाल होने वाले वियाग्रा नाम की दवाई के बारे में आपने जरूर सुना होगा। लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि इस दवाई से अब ब्लड कैंसर जैसी बीमारी ठीक हो सकती है। ये भी पढ़ें: भाई ने कहा मेरे साथ ही होटल में रह लो और फिर अपनी ही बहन से किया रेपदरअसल, वियाग्रा दवाई का बनाने का मकसद इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को ठीक करना नहीं था। इस दवाई को इस लिए तैयार किया गया था कि यह पल्मोनरी आरट्रियल हाइपरटेंशन के लक्षणों का इलाज कर सके। पल्मोनरी आरट्रियल हाइपरटेंशन एक तरह की हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी है जो दिल और फेफड़ों के बीच होती है।ये भी पढ़ें: अगर पेशाब में आता है खून तो न करें अनदेखापल्मोनरी आरट्रियल हाइपरटेंशन के दौरान फेफड़ों में हाइपरटेंशन की स्थिति बन जाती है। जिस वजह से हृदय को फेफड़ों तक खुन पहुंचाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ऐसा स्थिति में वियाग्रा दवा फेफड़ों में फोस्पोडायस्टेरियस एंजाइम बनाती है और रक्त धमनियों को चौड़ा कर फेफड़े को आराम पहुंचाने का काम करती है।ये भी पढ़ें: गायत्री मंत्र का जप करते समय इन बातों का रखें ध्यानकोलोरेक्टल कैंसर से भी बचा सकती है वियाग्राचुहों पर वियाग्रा के असर के आधार पर अध्ययन कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर चुहों को रोजाना वियाग्रा कि छोटी सी डोज दी जाए तो उनमें कोलोरेक्टल कैंसर होने के खतरे को कई गुना कम किया जा सकता है।नोट: कोई भी दवा लेने से पहले आप डॉक्टर से सलाह लें...(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)
सेक्स पावर बढ़ाने में होता है इस सांप का इस्तेमाल, कीमत सुन चौंक जायेंगे आप ..पुलिस ने आरोपी के पास से एक सैंड बोआ सांप बरामद किया है।...
सूप से दूर हो जाती हैं ये पांच बीमारियां, सर्दियों में जरूर करें सेवन..सर्दियों में गर्म-गर्म सूप पीने को मिल जाए को इंसान का दिन बन जाता है लेकिन क्या ......
ज्यादा मूंगफली खाना नुकसानदेह है, अब आप सोच रहे होंगे कैसे.....सर्दियों में अक्सर मूंगफली खाने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है, जितना ही इसे खाने ......