सऊदी अरब : आतंकी गतिविधियों में शामिल 81 लोगों को एक ही दिन फांसी पर चढ़ाया
सांकेतिक तस्वीर


रियाद : सऊदी अरब में शनिवार को एक दिन 81 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है. जिन लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई उनमें अलकायदा, आईएसआईएस, यमन के हूती विद्रोही लोग शामिल हैं. ये सभी लोग निर्दोष लोगों, महिलाओं और बच्चों के हत्यारे व अन्य अपराधी शामिल थे. आपको बताते चलें हाल के दिनों में इस देश में सजा पाने वालों की ये सबसे बड़ी संख्या है.

इसी तरह सन 1980 में साल के पहले महीने जनवरी में 63 आतंकियों को एक साथ फांसी की सजा सुनाई गई थी. इन सभी आरोप था कि इन्होने 1979 में साम्राज्य पर सबसे घातक आतंकी हमला कर इस्लाम के पवित्र स्थल मक्का की मस्जिद को निशाना बनाया था. शनिवार को 81  लोगों की एक साथ मौत की सजा मिलने के बाद इसके पहले के सभी  रिकॉर्ड टूट गए हैं.

गौरतलब है कि दुनियाभर की नजर इस समय रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग पर है. इससे पूर्व किंग सलमान और उनके उत्तराधिकारी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के दौर में दोषियों का सिर धड़ से अलग करना जारी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये ..

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. यहां लोगों खाने-पीने की चीजों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने ......