नाटो प्रमुख का दावा, कई वर्षों तक जारी रह सकता है यूक्रेन-रूस युद्ध
file photo


कीव : पिछले चार महीने से यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. नाटो प्रमुख ने दावा किया है कि दोनों देशों के बीच जारी युद्ध अभी कई सालों तक चल सकता है. वहीं ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस भीषण युद्ध का दोनों सेनाओं के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.  


बता दें कि  नाटो के महासचिव जेन स्टोल्टेनबर्ग ने एक साक्षात्कार में कहा कि किसी को नहीं पता कि युद्ध कितना लंबा चल सकता है. हमें इसके वर्षों तक जारी रहने के हिसाब से तैयार रहना होगा. उन्होंने सहयोगियों से अनुरोध किया कि खर्च ज्यादा आने के बावजूद वे यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता में कमी न करें. सिर्फ सैन्य सहायता के लिए नहीं, बल्कि ऊर्जा और खाद्यान्न की कीमतों में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए भी इसे जारी रखें.

उधर, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि इस भीषण युद्ध का दोनों सेनाओं के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और कई जगहों पर सैनिक अपने अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं या फिर उनके खिलाफ विद्रोह भी कर रहे हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये

पाकिस्तान के लोगों दो वक्त की रोटी के भी पड़ रहे लाले, दूध 210 रूपये लीटर तो 1 किलो चावल के दाम 400 रूपये ..

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. यहां लोगों खाने-पीने की चीजों के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने ......