मेक्सिको के बार में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 12 की मौत, एक महीने के अंदर यह दूसरी बड़ी घटना
प्रतीकात्मक फोटो


मेक्सिको में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाकर दहशत फैला दी है. अचानक शुरू हुई गोलीबारी से आसपास के लोग सहम गए हैं. इस गोलीबारी के बाद लोग अपनी जान बचाते नजर आए और भगदड़ मच गई. गौरतलब है इससे कुछ दिन पहले भी इसी तरह की गोलीबारी की घटना घटी थी.


एक महीने में गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना
बता दें कि गोलीबारी मेक्सिको के एक बार में हुई है. ताबड़तोड़  इस फायरिंग में 12 लोगों की मौत होगी है, जबकि कुछ लोग घायल और लापता बताए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि एक महीने में गोलीबारी की ये दूसरी बड़ी घटना है.

मरने वालों में 6 पुरुष- 6 महिलाएं
रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में मरने वालों 6 महिला और 6 पुरुष शामिल है. फिलहाल अज्ञात हमलावर की तलाश जारी है. पुलिस इस घटनाक्रम को गैंगवार के एंगल से जोड़कर देख रही है. आरोपी हमलावर ने गुआनाजुआटो स्टेट की इरापुआतो सिटी में सामूहिक गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया.

गैंगवार के लिए बदनाम है इलाका
बता दें कि गुआनाजुआतो स्टेट कई आपराधिक समूहों के बीच अक्सर होने वाली गैंगवार के लिए बदनाम है. शनिवार देर रात हुए इस हमले की जांच अभी जारी है. इससे पहले सेंट्रल मेक्सिको के सेयाला में कुछ दिनों पहले हुए हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

रूस और भारत का जिगरी यार हैं तो पहली स्टेट विजिट में पुतिन चीन क्यों गए? टेंशन वाली बात

रूस और भारत का जिगरी यार हैं तो पहली स्टेट विजिट में पुतिन चीन क्यों गए? टेंशन वाली बात ..

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को बीजिंग पहुंचे जहां, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उनका गर्मजोशी ......