बोरिस जॉनसन फिर बने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने किया समर्थन
बोरिस जॉनसन


लंदन : भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने ब्रिटेन में एक बार फिर से बोरिस जॉनसन के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन किया है। प्रीति ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृह मंत्री के रूप में कार्य कर चुकीं हैं।

भारतीय मूल की सांसद पटेल पिछली बार प्रधानमंत्री पद के लिए और ऋषि सुनक में जारी प्रतिद्वंद्विता के बीच अपनी पसंद जाहिर नहीं करते हुए मौन धारण कर लिया था। लेकिन पटेल ने अब कहा है कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता जॉनसन को जनादेश मिला था।

प्रीति पटेल ने ट्वीट किया कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सही बड़े फैसले लेकर खुद को साबित किया है। उन्होंने कहा कि बोरिस के पास हमारे चुनावी एजेंडे को पूरा करने का जनादेश है। मैं नेतृत्व हासिल करने के मुकाबले में जॉनसन का समर्थन करती हूं।  जॉनसन (58) कैरिबिया में छुट्टी बिताकर वापस आ गए हैं और उनके एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होने के आसार हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

रूस और भारत का जिगरी यार हैं तो पहली स्टेट विजिट में पुतिन चीन क्यों गए? टेंशन वाली बात

रूस और भारत का जिगरी यार हैं तो पहली स्टेट विजिट में पुतिन चीन क्यों गए? टेंशन वाली बात ..

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को बीजिंग पहुंचे जहां, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उनका गर्मजोशी ......