तुर्की और सीरिया में भूकंप से 9500 ज्यादा की मौत, सैकड़ों लोग अभी भी मलबे में दबे
भूकंप से हजारों इमारतों के ध्वस्त होने से कई प्रांतों में हालात बद से बदतर हो गई है।


जिंदयारिस : तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में अबतक 9500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 30 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ऐसे में सीरिया से एक नवजात के बच्ची के बचने की खबर आ रही है। प्रसव मलबे में होने के बाद बच्ची सुरक्षित है जबकि उसकी मां की मौत हो चुकी है।

भूकंप से हजारों इमारतों के ध्वस्त होने से कई प्रांतों में हालात बद से बदतर हो गई है। भारत समेत दुनिया के कई देशों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है और राहत बचाव टीम के दल को भेजा है। भारत से राहत एवं बचाव दल और मेडिकल टीम भी तुर्किये पहुंच चुकी है।

सीरिया में मलबे के नीचे फंसी एक गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया। उत्तरी सीरिया में एक घर के मलबे से नवजात बच्ची को जीवित निकाला गया। इस दौरान नवजात बच्ची अपनी मां की गर्भनाल से बंधी थी। उसकी मां की सोमवार को आए भूकंप के दौरान मौत हो गई थी। इसकी जानकारी परिवार के एक रिश्तेदार ने दी है।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें