नीदरलैंड ने रूस के 10 राजनयिकों को किया निष्कासित, जासूसी के आरोप में कार्रवाई
नीदरलैंड ने राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।


हेग (नीदरलैंड)  : नीदरलैंड सरकार ने जासूसी के आरोप में रूस के 10 राजनयिकों को निष्कासित करने की घोषणा की है। यहां के प्रमुख समाचार पत्र नीदरलैंड टाइम्स ने विदेश मंत्री वोपके होकेस्ट्रा के बयान के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी।

नीदरलैंड टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नीदरलैंड ने रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता रुकी हुई है। नीदरलैंड ने राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।

नीदरलैंड के विदेश मंत्री वोपके होक्स्ट्रा ने ट्वीट कर कहा कि अपने राजनयिकों के जरिए नीदरलैंड में खुफिया अधिकारियों को तैनात करने के रूस के निरंतर प्रयासों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए हम नीदरलैंड में रूसी राजनयिकों की संख्या को सीमित कर रहे हैं।

विदेशमंत्री वोपके होकेस्ट्रा ने कहा कि मॉस्को में डच दूतावास में काम करने वाले राजनयिकों की संख्या की तुलना में नीदरलैंड हेग में रूस के दूतावास में अधिक राजनयिकों को काम करने की अनुमति नहीं देगा। रूसी दूतावास के करीब 10 कर्मचारियों को नीदरलैंड छोड़ना होगा।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें