रूस ने यूक्रेन पर दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें,  5 बच्चों समेत 26 की मौत
उमान शहर में नौ मंजिला आवासीय इमारत पर हमला किया गया.


उमान : रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ मिसाइलों से हमला किया है. शुक्रवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव तथा आसपास के क्षेत्रों में रूसी सेना ने 20 से अधिक क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन हमले किये हैं. इस हमले में 5 बच्चों सहित 26 लोगों की मौत हो गई. इनमें से अधिकतर लोगों की जान मध्य यूक्रेन में एक आवासीय इमारत पर हुए दो मिसाइल हमलों में गई.

कीव शहर के स्थानीय प्रशासन के मुताबिक लगभग दो महीने में पहली बार राजधानी के चारों ओर हवाई हमलों को लेकर आगाह करने वाले ‘सायरन’ बजने लगे और यूक्रेन की वायु सेना ने कीव के ऊपर 11 क्रूज मिसाइल और दो ड्रोन को रोका.

उमान शहर में नौ मंजिला आवासीय इमारत पर हमला किया गया, जो कीव से लगभग 215 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है.  राजधानी क्षेत्र के गवर्नर इहोर ताबुरेत्स के मुताबिक इस हमले में तीन बच्चों समेत 17 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस के अनुसार, 17 लोग घायल हुए हैं और तीन बच्चों को मलबे से निकाला गया है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन जगहों पर क्रूज मिसाइल दागी गईं जहां यूक्रेनी सैन्य रिजर्व इकाइयां युद्ध के मैदान में अपनी तैनाती से पहले ठहरी हुई थी. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल इगोर कोनाशेंकोव ने कहा ‘हमले में लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा गया. सभी तयशुदा स्थानों को निशाना बनाया गया.’ पूर्वी शहर निप्रो के गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि शहर में एक हमले में 31 वर्षीय महिला और उसकी दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. चार अन्य लोग घायल हुए हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें