इंडोनेशिया : 74 लोगों को ले जा रही नौका डूबी 11 मरे, एक लापता
अभी तक 62 लोगों को बचाया गया


पेकनबारू : पश्चिमी इंडोनेशिया में बड़ा हादसा हुआ है. यहां 74 लोगों को ले जा रही एक नौका के डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पेकनबारू तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख न्योमन सिदकार्य ने बताया कि बचाव कर्मियों को अभी तक 11 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.

उन्होंने कहा कि अभी तक 62 लोगों को बचाया गया है, इनमें से कई लोग घंटों तक पानी में रहने के कारण बेहोश हो गए थे. स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो फुटेज में एक पलटी हुई नौका (स्पीड बोट) पर खड़े लोग मछली पकड़ने वाली नौका तक पहुंचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. सिदकार्य ने बताया कि एवलिन कैलिस्टा 01 नामक नौका में 68 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.


अधिकतर लोग परिवार के सदस्यों के साथ ईद-उल-फितर की छुट्टी मनाने के लिए अपने गृहनगर से लौट रहे थे. रियाउ प्रांत में इंद्रगिरी हिलिर रीजेंसी के टेम्बिलाहन कस्बे में एक बंदरगाह से निकलने के करीब तीन घंटे बाद बृहस्पतिवार दोपहर को नौका डूब गई थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें