इस राज्य में बहुमत नहीं मिला तो बीजेपी करेगी इस पार्टी से गठबंधन, किया ऐलान
सांकेतिक तस्वीर


पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों से दो दिन पहले मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में  अगर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़े से दूर रहती है तो महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से समर्थन मांगने के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व पहले ही बातचीत कर रहा है. 

बता दें कि गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 14 फरवरी को हुआ था और नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि बीजेपी को उम्मीद है कि उसे बहुमत के आंकड़े 21 सीटों से अधिक सीटें मिलेगी लेकिन अगर संख्याबल कम रहता है तो ‘पार्टी ने निर्दलीयों और एमजीपी से समर्थन मांगने का विकल्प भी खुला रखा है. 

उन्होंने कहा कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चुनाव के बाद गठबंधन के लिए एमजीपी से बातचीत कर रहा है. 2017 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन 13 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने फौरन दीपक धावलिकर के नेतृत्व वाली एमजीपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीयों से गठबंधन करके मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बना ली थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

इस राज्य में बहुमत नहीं मिला तो बीजेपी करेगी इस पार्टी से गठबंधन, किया ऐलान

तेलंगाना में विपक्ष पर पीएम मोदी करारा प्रहार, बोले-तीसरे चरण के बाद कांग्रेस का तीसरा फ्यूज भी उड़ा..

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक ......