पंजाब : सीएम भगवंत मान बोले कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना, जाने क्यों कहा ये ?
मुख्यमंत्री भगवंत मान


चंडीगढ़ : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है और भगवंत मान राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. कुर्सी पर काबिज होने के साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 23 मार्च को भगत सिंह की बरसी पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन का नंबर जारी किया जाएगा, जो उनका वॉट्सऐप नंबर होगा. मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि कोई रिश्वत मांगे तो उसे मना मत करना, उसकी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्ड करके मुझे भेज देना. मेरा ऑफिस उसकी पूरी जांच करेगा. भ्रष्टाचार करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

CM ने दिल्ली का दिया उदाहरण
CM भगवंत मान ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार में ऐसा ही नंबर जारी किया गया था, जिसके बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगी. पंजाब में भी भ्रष्टाचारियों पर इसी तरह नकेल कसी जाएगी. मान ने कहा, ‘लोगों ने बड़ी संख्या में वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभा दी है. अब मेरी बारी है. 


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

पंजाब : सीएम भगवंत मान बोले कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना, जाने क्यों कहा ये ?

तेलंगाना में विपक्ष पर पीएम मोदी करारा प्रहार, बोले-तीसरे चरण के बाद कांग्रेस का तीसरा फ्यूज भी उड़ा..

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक ......