coronavirus update : देश में खत्म होने वाला है कोरोना, 24 घंटे सिर्फ 1,225 नए केस
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में आज एक बार फिर कोरोना वायरस के 1,225 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,594 रही. वहीं, कोरोना संक्रमित 28 मरीजों की मौत हो गई. गौरतलब है कि भारत में कोरोना अब खत्म हो चुका है. कई राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना का एक भी मामला नहीं है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल मरीजों की संख्या 4 करोड़ 24 लाख 89 हजार 04 हो गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 14 हजार, 307 है. दैनिक संक्रमण दर 0.20 प्रतिशत है.


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 6,07,987 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब तक कुल 78,91,64,922 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में अब तक 184.06 करोड़ से ज्यादा लगे कोरोना रोधी टीके
देशभर में टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार सुबह 7ः00 बजे तक 184 करोड़ 06 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 22 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

coronavirus update : देश में खत्म होने वाला है कोरोना, 24 घंटे सिर्फ 1,225 नए केस

तेलंगाना में विपक्ष पर पीएम मोदी करारा प्रहार, बोले-तीसरे चरण के बाद कांग्रेस का तीसरा फ्यूज भी उड़ा..

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक ......