corona virus update : देश में 24 घंटे में सामने आए 1,007 नए केस 
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली :  देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 1,007 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 818 रही। कोरोना संक्रमित 01 मरीज की मौत हो गई।


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 25 लाख, 06 हजार, 228 हो गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11 हजार, 058 है। दैनिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 04 लाख, 34 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 08 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कुल 186.22 करोड़ से ज्यादा लगे टीके
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार सुबह 8 बजे तक 186 करोड़ 22 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 14.48 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोनारोधी टीके की अबतक कुल 192.02 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 20.55 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

corona virus update : देश में 24 घंटे में सामने आए 1,007 नए केस 

नवनीत राणा ने आखिर किसको किया चैलेंज ? कि छोटे 15 सेकेंड के लिए पुलिस हटी तो तुम कहां से आए...कहां गए, पता भी नहीं चलेगा..

अकबरुद्दीन ओवैसी के 15 मिनट तक पुलिस हटा लेने वाले बयान पर भाजपा की फायरब्रांड नेता नवनीत ......