coronavirus update in india : देश में 24 घंटों में कोरोना के 3,451 नए मामले और 40 मौतें
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3451 मरीज मिले हैं. वहीं, 40 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. भारत में में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 20,635 पहुंच गई है. इसके साथ ही देश में अब तक इस महामारी से 5,24,064 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा भारत में अब तक कुल 4,31,02,194 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अगर स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात की जाए तो 4,25,57,495 लोग कोरोना संक्रमित से ठीक हो चुके हैं.


इससे पहले देश में शनिवार को 3,805 नए केस दर्ज किए गए थे. कल के मुकाबले आज के ताजा मामलों में 9 फीसदी की कमी आई है. एक दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों की संख्या 22 थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 40 मौतों में अकेले केरल से 35 लोग शामिल हैं. 

देश में सक्रिय मरीजों की संख्या अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या का 0.05 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत पहुंच गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.96 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.83 प्रतिशत है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,90,20,07,487 डोज लगाई जा चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 17,39,403 डोज लगाई गई है. राज्यों को केंद्र से अब तक कोरोना वैक्सीन की 193 करोड़ से अधिक डोज प्राप्त हो चुकी है.  

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 40 लोगों की मौत बीते 24 घंटों के दौरान हुई थी, उनमें से 70 प्रतिशत मरीजों को पहले से अन्य कई बीमारियां भी थीं. सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों के दौरान 332 का इजाफा हुआ है. वहीं जान गंवाने वालों की संख्या में लगभग दोगुना का इजाफा हुआ है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा आंकड़े अभी नहीं आए हैं. 

शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में 1405 नए मामले दर्ज किए गए थे और 2 लोगों की मौत हुई थी. कोरोना वायरस संक्रमण दर गिरकर 4.72 फीसदी पर आ गई थी. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1656 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो 4 फरवरी के बाद सबसे अधिक है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

coronavirus update in india : देश में 24 घंटों में कोरोना के 3,451 नए मामले और 40 मौतें

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ......