सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, बीते दिन पहले हुई थी कोरोना पॉजिटिव
सोनिया गांधी (File Photo)


नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें पिछले दिनों कोरोना हुआ था. इस बात की जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दी है. उन्होंने बताया कि उनकी तबियत स्थिर है और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

बता दें कि बीते 10 दिनों से सोनिया गांधी बीमार चल रही हैं और वह दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुई हैं. सोनिया 2 जून को कोरोना संक्रमित हो गई थी, जिसकी जानकारी भी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ही दी थी. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनमे कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे थे. इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.

प्रियंका गांधी को भी हुआ था कोरोना
पिछले दिनों देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच कांग्रेस के कई नेता वायरस की चपेट में आ गए थे. अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. खुद प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. प्रियंका को संक्रमण के हल्के लक्षण थे. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट किया था.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, बीते दिन पहले हुई थी कोरोना पॉजिटिव

पीएम मोदी बोले-कांग्रेस यहां मर रही है तो पाकिस्तान के लोग राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान ......