coronavirus in india : देश में कोरोना वायरस के 17,070 नए केस, 23 मरीजों गई जान
प्रतीकात्मक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 17,070 नए मरीज मिले हैं. इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 14,413 है. जबकि कोरोना संक्रमित 23 मरीजों की मौत हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 28 लाख 36 हजार 906 हो गई है. इस दौरान रिकवरी दर 98.55 प्रतिशत हो गई. फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 7 हजार 189 पहुंच गई है. जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.40 प्रतिशत है.

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 5 लाख 02 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये. अबतक कुल 86 करोड़ 28 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में अब तक 197.74 करोड़ से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए गए
 देश में अबतक 197 करोड़ 74 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 11 लाख 67 हजार टीके लगाए . केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को कुल 193.53 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है. इसमें से राज्यों के पास अब भी कोरोनारोधी टीके की 11.36 करोड़ खुराक मौजूद है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

coronavirus in india : देश में कोरोना वायरस के 17,070 नए केस, 23 मरीजों गई जान

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ......