India coronavirus update  : देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी,  24 घंटे में 17,092 नए केस
file photo


नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. इसके बाद देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 17,092 नए मामले सामने आए हैं,जबकि इस अवधी में  29 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. इससे पहले कल (शुक्रवार) को कोरोना के 17,070 नए केस सामने  आए थे. लिहाजा कल के मुताबिक आज मामले ज्यादा हैं. वहीं देश में एक्टिव मामलों की संख्या अब भी एक लाख के पार है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 14,684 लोग  कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 109,568 हो गई है. देश में तेजी से बढ़ते मामलों ने लोगों की एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है.

महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 400 कम थे. इसके साथ ही महामारी से चार और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

दिल्ली में कोरोना के 813 नए मामले
वहीं राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही, जबकि संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई. 

देश में ऐसे घटे-बढ़े कोविड केस

7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख
23 अगस्त 2020 को 30 लाख
5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक 
16 सितंबर 2020 को 50 लाख
 28 सितंबर 2020 को 60 लाख
11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख
 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख
20 नवंबर को 90 लाख के पार 

बता दें कि 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

India coronavirus update  : देश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी,  24 घंटे में 17,092 नए केस

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ......