मोदी अपना जन्मदिन करेंगे देश को समर्पित, ये है प्लान
शनिवार की सुबह मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे और कुन्हो नेशनल पार्क में चीतों को रिहा करेंगे


नई दिल्ली:-शनिवार को अपना 72वां जन्मदिन मनाने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिन भर का कार्यक्रम व्यस्त है।  मध्य प्रदेश के कुन्हो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को रिहा करने से लेकर देश भर में चार विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) कौशल केंद्रोंका उद्घाटन करने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।  मोदी चार कार्यक्रमों में अहम भाषण भी देंगे|.

शनिवार की सुबह मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे और कुन्हो नेशनल पार्क में चीतों को रिहा करेंगे.  इस साल की शुरुआत में हस्ताक्षरित एक समझौता ज्ञापन के माध्यम से इन बिग कैट्स को दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से भारत लाया गया है।

इसके बाद पीएम मध्य प्रदेश के श्योपुर के कराहल में महिला एसएचजी सदस्यों और सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ एक स्वयंसहायता समूह सम्मेलन में भाग लेंगे।  कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की हजारों महिलाएं और दीनदयाल अंत्योदययोजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत प्रचारित सदस्य/सामुदायिक संसाधन व्यक्ति मौजूद रहेंगे।  डीएवाई-एनआरएलएम का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को चरणबद्ध तरीके से एसएचजी में शामिल करना और उन्हें अपनीआजीविका में विविधता लाने और उनकी आय और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए दीर्घकालिक सहायता प्रदान करना है॥

अधिक देश की खबरें

मोदी अपना जन्मदिन करेंगे देश को समर्पित, ये है प्लान

सपा पूरी ताकत के साथ रायबरेली- अमेठी में कांग्रेस को जीताने में जुटी, उमड़ रही भीड़ से चल रहा पता ..

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में जिन 17 सीटों पर गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ......