coronavirus update : कोरोना वायरस के 24 घंटे में मिले 5,443 नए केस, 14 संक्रमितों की मौत
File Photo


नई दिल्ली : देश कोरोना वायरस कमजोर पड़ता जा रहा है. बावजूद इसके बीच बीच में लोगों की लापरवाही के चलते नए मामलों में हल्की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. पिछले में भारत में कोरोना संक्रमित 5,443 नए मरीज मिले हैं. इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 5,291 है, जबकि 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 04 करोड़ 39 लाख 78 हजार 271 हो गई है. इस दौरान रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत हो गई, फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 46 हजार 342 है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है. आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3.39 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए, अब तक कुल 89 करोड़ 27 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में 217 करोड़ 11 लाख से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए गए
देश में अब तक 217 करोड़ 11 लाख से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 15 लाख 85 हजार टीके लगाए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की कुल 203.45 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक देश की खबरें

coronavirus update : कोरोना वायरस के 24 घंटे में मिले 5,443 नए केस, 14 संक्रमितों की मौत

सपा पूरी ताकत के साथ रायबरेली- अमेठी में कांग्रेस को जीताने में जुटी, उमड़ रही भीड़ से चल रहा पता ..

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में जिन 17 सीटों पर गठबंधन सहयोगी कांग्रेस ......