बीजेपी ने जारी किया तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो, 10 कर्मचारी दे रहे हैं सेवा
सत्येंद्र जैन (File Photo)


नई दिल्ली : तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से जारी किया है. वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन की सेवा में 10 कर्मचारी लगे हैं.

बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी ने जेल में बंद सत्येंद्र जैन के कई वीडियो जारी कर दिल्ली की आप सरकार पर निशाना साधा था. अब इस ताजा वीडियो को शेयर करते हुए BJP नेता हरीश खुराना ने लिखा,' अरविंद केजरीवाल के लाट साहब के ठाठ, जेल में 10 कर्मचारी करते है उनकी सेवा. आप भी देखिए'

गौरतलब है कि अदालत ने तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट कराने के चलते फटकार भी लगा चुका है. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक जैन को उनके कमरे के अंदर सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए 10 लोगों को नियुक्त किया गया था. इनमें से 8 लोगों ने विशेष रूप से जैन की व्यक्तिगत जरूरतों का ध्यान रखा, जिसमें कमरे की सफाई, बिस्तर ठीक करना, बाहर का खाना कमरे के अंदर उपलब्ध कराना, मिनरल वाटर, फल, कपड़े आदि की व्यवस्था करना शामिल था. साथ ही दो अन्य लोगों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था.

इसके अलावा जैन बलात्कार के आरोपी रिंकू से नियमित रूप से शरीर की मालिश करवा रहे थे. सबसे बड़ी बात ये है कि ये जो 10 व्यक्ति मंत्री जी को सेवा दे रहे हैं ये बाहर के लोग या फिर जेल के कैदी? ये बड़ा सवाल है. हालांकि, पायनियर एलायंस इस VIDEO की पुष्टि नहीं करता है.


अधिक देश की खबरें

बीजेपी ने जारी किया तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो, 10 कर्मचारी दे रहे हैं सेवा

महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर फिर बोला हमला, कहा-मोहब्बत की दुकान में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं, इसलिए दुकान बंद होनी चाहिए..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार से मुकाबला नहीं ......

बीजेपी ने जारी किया तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो, 10 कर्मचारी दे रहे हैं सेवा

अमेठी-रायबरेली सीट पर फंसा पेंच, प्रियंका नहीं लड़ेगी लोकसभा चुनाव! राहुल गांधी क्या करेंगे 24 घंटे में हो जाएगा साफ़..

उत्तर प्रदेश की दो हाई प्रोफाइल सीटों रायबरेली और अमेठी पर राहुल और प्रियंका गाँधी के चुनाव ......