महाराष्ट्र : नासिक-शिरडी राजमार्ग पर बस-ट्रक में भिड़ंत, 10 की मौत, 34 घायल
मृतकों में छह महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं.


मुंबई : नासिक जिले में शुक्रवार को सिन्नर-शिर्डी हाइवे पर भीषण सड़क हादसे 10 लोगों की दर्दनाक मौत  हो गई है, जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं. हादसे पर  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

बताया जा रहा है कि वावी पाथरे के पास शुक्रवार सुबह करीब छह बजे एक निजी बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में छह महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं. वहीं हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए सिन्नर के विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

सहायक पुलिस निरीक्षक सागर कोटे के अनुसार बस मुंबई के अंबरनाथ और उल्हासनगर से शिर्डी जा रही थी. सुबह करीब छह बजे साई बाबा का दर्शन करने जा रहे भक्तों की यह बस वावी पाथरे के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकराकर पलट गई. हादसे में दस लोगों की मौके पर दस लोगों की मौत गई। 34 घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक देश की खबरें

महाराष्ट्र : नासिक-शिरडी राजमार्ग पर बस-ट्रक में भिड़ंत, 10 की मौत, 34 घायल

केजरीवाल ने ED को लेकर किया ये बड़ा दावा, मै उपस्थिति रहूं इस पर जोर देने की क्या जरूरत ?..

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ......